मप्र में कहीं बदली तो कहीं बारिश

राज्य

भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बदली छाई हुई है तो कई स्थानों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के अनेक स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है।

राज्य में मंगलवार को मौसम सुहावना है। आसमान पर छाए बादलों के साथ चल रही हवाएं इसे और खुशगवार बना रही हैं, वहीं कई स्थानों पर बारिश हो रही है।

राज्य में अब तक अधिकांश जिलों में औसत और उससे अधिक बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल संभाग के अलावा नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, होशंगाबाद में बारिश और सिंगरौली, रीवा, सीधी, सतना, उमरिया, कटनी, शहडोल, राजगढ़, गुना व सागर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 25.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 22.9 सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Back to Top