भारतीय सेना का नियंत्रण रेखा पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए बुधवार देर रात 'सर्जिकल अटैक' किए, जिसमें आतंकवादियों तथा उन्हें समर्थन देने वालों को भारी नुकसान पहुंचा। सैन्य अभियान के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों को देश में घुसने और हमला करने की इजाजत नहीं दे सकता।"

उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के डीजीएमओ से बात की और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सेना आतंकवाद को समाप्त करने के लिए हमारे साथ सहयोग करेगी। ये हमले विश्वसनीय सूचना के आधार पर किए गए।"

Back to Top