सेंसेक्स में 465 अंकों की भारी गिरावट
राष्ट्रीय, व्यापार Sep 29, 2016मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 465.28 अंकों की गिरावट के साथ 27,827.53 पर और निफ्टी 153.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,591.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.33 अंकों की तेजी के साथ 28,423.14 पर खुला और 465.28 अंकों या 1.64 फीसदी गिरावट के साथ 27,827.53 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,475.57 के ऊपरी और 27,719.92 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 47.55 अंकों की तेजी के साथ 8,792.70 पर खुला और 153.90 अंकों या 1.76 फीसदी गिरावट के साथ 8,591.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,800.65 के ऊपरी और 8,558.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेज गिरावट देखी गई। मिडकैप 482.29 अंकों की गिरावट के साथ 12,914.71 पर और स्मॉलकैप 524.54 अंकों की गिरावट के साथ 12,514.50 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट देखी गई, जिनमें रियल्टी (6.31 फीसदी), बिजली (4.11 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (3.49 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.48 फीसदी) और औद्योगिक (3.29 फीसदी) प्रमुख रहे।