पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया
राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय Sep 29, 2016श्रीनगर, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान सेना ने गुरुवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस का कहना है कि नौगाम सेक्टर में दानिश और लक्ष्मी चौकियों पर गोलीबारी की गई।
पुलिस के मुताबिक, "भारतीय सेना प्रभावी तरीके से पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब दे रही है। क्षेत्र में गोलीबारी जारी है।"