सेना प्रमुख जनरल सुहाग स्थिति का जायजा लेने कश्मीर पहुंचेंगे

राष्ट्रीय

श्रीनगर, 20 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग हिंसाग्रस्त कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को श्रीनगर पहुंचाने वाले हैं। रक्षा सूत्रों ने बताया कि वह सी उत्तरी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस.हुडा सहित घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल, एस.के.दुआ, जीओसी, 15 कॉर्प्स भी होंगे।

थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) आज दोपहर नई दिल्ली लौट जाएंगे और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सीमाओं और जम्मू एवं कश्मीर के दूरदराज क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति से अवगत कराएंगे।

सेना ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुड क्षेत्र में गोलीबारी में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत पर खेद व्यक्त किया है।

सेना ने मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं। इस बात का पता लगाया जाएगा कि क्या सैनिकों ने उग्र भीड़ से निपटने के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन किया है या नहीं।

Back to Top