बिहार : मां ने 3 बेटियों के साथ की आत्महत्या

राज्य

मोतिहारी, 20 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, हरिवंश बहुआरा गांव निवासी राघवेंद्र ओझा के घर में अक्सर पारिवारिक कलह होता रहता था। मंगलवार की शाम ओझा की पत्नी प्रेमा देवी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी तीन बेटियों अमृता (20), गुड्डी (18) और गुडेन (16) को भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया और खुद भी खा लिया।

घरवालों को चारों की हालत बिगड़ने पर इसका पता चला। परिवार ने तुरंत ही चारों को कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां बुधवार की रात तीनों बेटियों की मौत हो गई। गंभीर हालत में प्रेमा देवी को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कल्याणपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान प्रेमा देवी ने भी दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Back to Top