JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
शेयर बाजार : फेडरल रिजर्व के फैसले पर रहेगी नजर
किसानों को मिल रहे समर्थन मूल्य पर खतरा : भाकियू
आईएसएल : चेन्नइयन ने एटलेटिको को 3-0 से हराया
बायर्न के अगले 3 मैच नहीं खेल पाएंगे रिबेरी और बेनातिआ
आईपीटीएल : एसेस ने रॉयल्स को 30-19 से हराया, शीर्ष पर कायम
सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली संयुक्त सेना का हिस्सा नहीं बनेगा रूस
उप्र : घर से भागे किशोरों को जीआरपी ने पकड़ा
रेलवे प्रशासन की अव्यवस्थाओं से यात्री बेहाल
पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म मामले का अभियोजक बर्खास्त
ट्रेन में ट्रॉली बैग काटकर नकदी व जेवर चोरी

LIVE News

शेयर बाजार : फेडरल रिजर्व के फैसले पर रहेगी नजर

किसानों को मिल रहे समर्थन मूल्य पर खतरा : भाकियू

आईएसएल : चेन्नइयन ने एटलेटिको को 3-0 से हराया

बायर्न के अगले 3 मैच नहीं खेल पाएंगे रिबेरी और बेनातिआ

आईपीटीएल : एसेस ने रॉयल्स को 30-19 से हराया, शीर्ष पर कायम

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के डॉ. एस आर अवस्थी ने ग्लोबल वार्मिंग एण्ड क्लाइमेट चेंज विषय पर व्याख्यान दिया

भोपाल: 2 नवंबर/ आईसेक्ट विश्वविद्यालय के डॉ. एस. आर. अवस्थी, डायरेक्टर, सेंटर फॉर रेनेवेबल एनर्जी को इनवायरमेंटल प्लानिंग एण्ड कोआॅर्डिनेशन आॅर्गेनाइजेशन (एप्को), कांफ्रेंस पार्टनर नर्मदा समग्र नेशनल कांफ्रेंस, सेंटर फॉर कम्युनिटी इकोनामिक्स एण्ड डेवेलपमेंट कंसंल्टेंट्स सोसायटी जयपुर और मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा आयोजित नेशनल कांफ्रेंस ‘ग्लोबल वार्मिंग एण्ड क्लाइमेट चेंज’ पर अपने सुझाव और उसके निदान हेतु बतौर विशेषज्ञ वक्ता आमंत्रित किश गया था।

डॉ. अवस्थी ने जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ‘ग्रीन दृष्टिकोण’ अपनाने पर बल दिया। उन्होंने अपने सुझावों में कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर पानी में आत्मनिर्भर और ऊर्जा बनाया जाना चाहिए जिससे कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे और गांवों से युवाओं के पलायन पर रोक भी लग सकेगी।

डॉ. अवस्थी ने आगामी वर्ष 2016 में होने वाले उज्जैन कुम्भ में विस्तृत विस्तारण के लिए जानकारी एकत्रित करने पर प्रमुख रुप से बल दिया। इस अवसर पर डॉ. अवस्थी ने बताया कि कुम्भ के आयोजन के दौरान आइडियल विलेज के अनुसार लगभग 100 घरों में किस प्रकार जल और एनर्जी को मैनेज करने कि लिए एक तालाब का निर्माण करें जिसका देशभर से आए श्रद्धालुओं को पूर्ण रुप से फायदा मिल सके। श्री अवस्थी ने गांव में सोलर वाटर पंपिंग, बायोगैस कम वर्मीकम्पोस्ट प्लांट और आर्गेनिक फार्मिंग पर भी प्रकाश डाला।   

Related items

  • आईसेक्ट द्वारा आयोजित व्यंकटेश शुक्ला का सम्मान एवं व्याख्यान 10 दिसंबर को

    भोपाल: 9 दिसंबर/ आईसेक्ट विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 10 दिसंबर, को दोपहर 3 बजे समन्वय भवन में श्री व्यंकटेश शुक्ला का सम्मान एवं व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मप्र के आईटी एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री माननीय श्री भूपेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे और आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वी.के. वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सम्मान के पश्चात श्री शुक्ला “विश्व का बदलता स्वरूप एवं भारतीय युवा इससे कैसे लाभान्वित हों” विषय पर छात्रों से सीधे संवाद करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि श्री व्यंकटेश शुक्ला, सिलिकॉन वैली, टाई (द इंडस एंटरप्रेन्योर ) के मौजूदा अध्यक्ष एवं मोन्टा विस्ता कैपिटल, सैन फ्रान्सिस्को के जनरल पार्टनर भी है, जिनके द्वारा उद्यमिता विकास का महत्वपूर्ण कार्य पूरे विश्व में किया जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के समय उन्होंने वहां भारतीय उद्यमियों का प्रतिनिधित्व किया था और वहां विशेष पहचान बनाई थी। उनकी इन्हीं अनुकरणीय उपलब्धियों के चलते आईसेक्ट विश्वविद्यालय द्वारा उनका सम्मान किया जा रहा है। इस मौके पर श्री शुक्ला छात्रों से रूबरू होते हुए अपने अनुभव भी उनके साथ साझा करेंगे।

    गौरतलब है कि श्री व्यंकटेश शुक्ला, जो कि अविभाजित मप्र के अकलतरा से हैं एवं जो आज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निवेशकों एवं उद्यमियों में गिने जाते हैं, का सम्मान एवं अभिनंदन करने का सौभाग्य हमें भोपाल में प्राप्त हो रहा है। व्यंकटेश शुक्ला ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है। वे उन चुनिंदा उद्यमियों में शामिल थे जिनसे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कैलिफोर्निया यात्रा के दौरान डिजिटल इंडिया में निवेश के ऊपर चर्चा की थी। इस बैठक के सूत्रधार श्री व्यंकटेश शुक्ला ही थे।

    इस अवसर पर मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र, युवा उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहेंगे। सभी इच्छुक उद्यमी एवं छात्र, शिक्ष कइस विशेष व्याख्यान में आमंत्रित है।

  • आईसेक्ट विश्वविद्यालय में दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

    भोपाल: 5 दिसंबर/ आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा दो दिवसीय अकाउंट और टैली सॉफ्टवेयर के नए वर्जन ईआरपी 9डॉट विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कम्प्यूटराइज अकाउंटिंग सिस्टम यूजिंग टैली ईआरपी 9डॉट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी के वर्मा ने किया।

    प्रशिक्षक के तौर पर बिजय भट्टचार्य, असिस्टेंट मैनेजर ट्रेनर इन टैली एजूकेशन, नई दिल्ली और चंद्रकांत सिंह, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर टैली एजूकेशन, भोपाल ने ट्रेनिंग के दौरान टैक्सेसन, पीएफ, वैट, पे रोल, परचेस, सेल, टैली में इंट्रीज और लेटेस्ट फाइनैंशियल टूल्स की विस्तृत जानकारी दी। देश के कई राज्यों से आए चाटर्ड अकाउंटेंट्स, विभिन्न स्कूल्स व कालेजों की फैकल्टी मेंबर्स आदि ने बढ़-चढ़ कर इस प्रोग्राम में पार्टिसिपेट किया। ट्रेनिंग में सभी पार्टिसिपेंट्स को विश्वविद्यालय की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया गया।

    सत्र के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय की डॉ. दीप्ति माहेश्वरी, डीन कॉमर्स डिपार्टमेंट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेनिंग सत्र बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्धक रहा। भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम हम करते रहेंगे जिससे लोगों को नवीनतम जानकारी प्राप्त होती रहे।

  • आईसेक्ट एन.एस.डी.सी. रोजगार मेले में उमड़ी भीड़

    भोपाल: 01 दिसंबर/ आईसेक्ट एन.एस.डी.सी. द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में हजार से ज्यादा उम्मीदवारों एवं 38 से ज्यादा राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कम्पनियों ने भाग लिया। इन कम्पनियों में प्रमुख बजाज एलियांस, रिलायंस एच.आर., हुंका टेक्नोलाजिस, शिवशक्ती ग्रुप, ऐजिस, यूरेका फोब्र्स, आदि प्रमुख थी।

    इन कम्पनियों द्वारा आई.टी., रिटेल, मैन्युफेक्चिरिंग, बैकिंग, वित्तीय सेवाओं, कन्शयूमर गुड्स आदि क्षेत्रों के लिये चयन प्रक्रिया कराई गई। दो दिवसीय इस रोजगार मेले में 300 से अधिक उम्मीदवारों का चयन इन कम्पनियों में हुआ। इस रोजगार मेले में दसवी, बारहवी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, उम्मीदवार ने भाग लिया। ज्ञात हो आईसेक्ट जो कि देश का अग्रणी कौशल विकास नेटवर्क है, समय-समय पर देशभर में अपने जॉब पोर्टल रोजगार मंत्रा डॉट काम के साथ मिलकर इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रहा है।

    आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चर्तुवेदी के अनुसार आने वाले समय में भी नेशनल स्किल मिशन के अनुरूप इस तरह के रोजगार मेले देश के 60 से अधिक शहरों में भी आयोजित किये जायेंगे।

  • आईसेक्ट विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों का औद्योगिक भ्रमण

    भोपाल: 19 नवंबर/ आईसेक्ट विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पांचवे सेमेस्टर में अध्ययनरत 30 छात्रों का दल गोविंदपुरा स्थित मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण को. लिमिटेड में आद्योगिक भ्रमण पर गया था। विद्युत वितरण प्रशिक्षण केन्द्र के श्री रवि वर्मा, श्री एस एल बम्होरे और श्री गंगेले ने छात्रों को सब स्टेशन, डाटा सेंटर, मीटर टेस्टिंग स्टेशन, ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट आदि का भ्रमण कराने के साथ-साथ एक्सपर्ट ने बिजली व्यवस्था की मूल अवधारणा को भी बखूबी समझाया और भविष्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कितना महत्व होगा यह भी बताया। इस औद्योगिक भ्रमण पर गये छात्र किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान मिलने से अत्यंत प्रसन्न थे।

    विश्वविद्यालय के डॉ. शंभू रतन अवस्थी, डायरेक्टर, सेंटर फॉर रेनेवेबल एनर्जी ने छात्रों के इस औद्योगिक भ्रमण में पूर्ण सहयोग करने हेतु श्री अशोक श्रीवास्तव, जनरल मैनेजर, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एवं श्री प्रकाश गुप्ता का आभार व्यक्त किया।

  • स्कोप कॉंलेज में ग्लोबल एंटरप्रेनियोरशिप वीक के तहत ‘‘नेगोशियेशन एनालिसिस’’ पर सेमिनार‘‘

    भोपाल: 17 नवम्बर/ कानफ्लिक्ट को दूर करने के लिये नेगोशियेशन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नेगोशियेशन एनालिसिस के माध्यम से अधिक सकारात्मक तरीकों से जीवन में कानफ्लिक्ट को दूर किया जा सकता है। यह बात सीआईआई- यंग इंडियनस के श्री निखिल कौशिक ने स्कोप कॉंलेज आफ इंजीनियरिंग के सेमिनार हाल में अपने संबोधन में कही। श्री कौशिक ग्लोबल एंटरपे्रनियोरशिप वीक पर आयोजित ‘‘नेगोशियेसन ऐनालिसिस‘‘ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियरिंग व मैंनेजमेंट के विद्यार्थियों को  संबोधित कर रहें थें।

    प्रारंभ में आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने 160 देशों में मनाये जाने वाले ग्लोबल एंटरप्रेनियोरशिप वीक पर विस्तार से प्रकाश डाला। 2008 से प्रारंभ हुआ यह वीक इस वर्ष देश में 16 से 22 नवंबर तक मनाया जा रहा। इसके अंर्तगत विद्यार्थियों के लिये इनोवेशन तथा एंटरप्रेनियोरशिप से संबधित विभिन्न गतिविधियों संचालित की जाऐगी जिसका शुभारंभ भोपाल में  आज स्कोप कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में आयोजित इस सेमिनार से हुआ।
    श्री कौशिक ने रोचक एक्सरसाईज के माध्यम से नेगोशियशन एनालिसिस को समझाया। नेगोशियेशन से संबंधित सिद्धांतों को प्रेजेटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।

    सेमिनार को स्कोप कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. डी. एस. राघव ने संबोधित करते हुऐ नेगोशियेशन का पाठ भारतीय दर्शन से सीखने की बात कही। संचालन स्कोप के युवा चैपाल के समन्वयक प्रो. उद्दीपन चटर्जी तथा आभार प्रदर्शन एम. बी. ए. की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति तिवारी ने किया। इस अवसर पर यंग इंडियनस के फैलो श्री प्रदीप कर्मबेलकर, श्री नवनीत चटवाल, श्री मानस अग्रवाल, श्री प्रशांत गुप्ता, स्कोप कॉलेज की फैकल्टी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

  • स्कोप कॉलेज आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट में दिपावली मेला का आयोजन

    भोपाल: 05 नवम्बर/ स्कोप इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट में आज नजारा कुछ बदला-बदला सा था, रोज की तरह आज स्टूडेंट और फैकल्टी क्लास में नहीं बल्कि फील्ड में लर्न, एक्ट, अर्न का पाठ पढ़ रहे थे। मौका था स्कोप इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट के एमबीए के विद्यार्थियों द्वारा स्कोप कैंपस में आयोजित मेक इन इंडिया दीपावली मेले का। इस आयोजन का उद्देश्य है कि मैनजमेंट के स्टूडेंट पे्रक्टिकल एवं अनुभव के आधार पर मैनेजमेंट के गुर सीख सके। साथ ही ये दिपावली मेला चेरिटेबल है।

    इस दो दिवसीय मेले का शुभारंभ आईसेक्ट की डायरेक्टर श्रीमती पल्लवी राव चतुर्वेदी और श्री राजीव अग्रवाल, एम.डी. अनन्या पैकर्स ने किया। इस दिपावली मेले में विभिन्न आकर्षक स्टाल लगाए गए। डेकारेटिव सीरिज, डेकोरेटिव आईटम, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, केंडिल के स्टाल आकर्षण का केन्द्र रहे। पूजा की थाली, रंगोली, सांचे, मेहंदी के स्टाल पर भारी भीड़ रही। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के नमकीन, मठरी, लड्डू के स्टाल भी लगाए। भेलपूरी, बड़ा पाव फुल्की, पैटिस व बैकरी आईटम के स्टाल पर लोगों का तांता लगा रहा। मेले का अधिकांश सामान विघार्थियो ने स्वयं ही बनाया था
    यह आयोजन दिग्दर्शिका एन.जी.ओ. को भी सहयोग प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर स्कोप के प्राचार्य डॉ. डी.एस. राघव, मेले की कॉआर्डिनेटर डॉ. स्वाति तिवारी व समस्त स्टॉफ उपस्थित था।

खरी बात

MP अजब है गजब है, आठ करोड का सड़क घोटाला दबाने सवा करोड की परत

बुंदेलखंड में सड़क घोटालों से धुमिल होती मुख्यमंत्री की छवि धीरज चतुर्वेदी सौगातों के नाम पर किस तरह सत्ता और अधिकारी घोटालों को अंजाम देकर साफ बच निकलते है। इसका...

आधी दुनिया

शौचालय की समस्या से जूझती महिलायें

उपासना बेहार कितनी विडंबना है कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी देश की बड़ी जनसंख्या खुले में शौच करने के लिए मजबूर है। 2011 की जनगणना के अनुसार देश...