बिहार : ट्रक ने 2 को कुचला, लोगों ने चालक को मार डाला
पुलिस के अनुसार, फतुआ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दनियांवा बाजार में सड़क के किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया। मृतकों की पहचान दिनेश प्रसाद व सल्लू कुमार के रूप में की गई है।
घटना से आक्रोशित बाजार के लोगों ने ट्रक का पीछाकर ट्रक चालक धनरुआ निवासी नरेंद्र प्रसाद को पकड़ लिया और उसकी इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई।
दनियांवा थाना प्रभारी अमेरिका राम ने आईएएनएस को बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दनियांवा थाना में दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
--आईएएनएस
मलेशिया में लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सवारों का सुराग नहीं
इस हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। गुरुवार को थाईलैंड के बेटोंग शहर से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। सूचना मिलने के तुरंत बाद खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।
नजीब ने कहा कि लापता हेलीकॉप्टर एएस350 के कुछ हिस्से एक नदी के पास मिले हैं, जिसमें एक रोटेशन डिवाइस, एक सीट, रोटर ब्लैड का हिस्सा और एक दरवाजे का हिस्सा शामिल है। हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
नजीब ने पुष्टि की है कि इस हेलीकॉप्टर में प्लांटेशन इंडस्ट्री एंड कमोडिटीज की उप मंत्री नेरियाह कैसनन सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सवार थे।
--आईएएनएस
केन्या : इमारत के मलबे से 6 दिन बाद जिंदा निकली महिला
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन इकाई के कमांडर पिअस मसाय ने कहा कि महिला को जैसे ही मलबे से बाहर निकाला गया, घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टर उसकी देखरेख में जुट गए।
मसाय ने कहा, "महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह काफी कमजोर लेकिन सही सलामत है। उसे कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। वह बात कर रही है।"
उल्लेखनीय है कि नैरोबी के हरुमा जिले में पिछले शुक्रवार की रात भारी बारिश के चलते छह मंजिला इमारत भरभरा का गिर पड़ी थी।
इस हादसे में 33 लोग मारे गए, जबकि 137 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। माना जा रहा है कि करीब 80 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
बचावकर्मी अभी भी उस जगह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जहां महिला मिली थी।
--आईएएनएस
सिंहस्थ कुंभ में पंडाल गिरे, 7 की मौत, 40 घायल
उज्जैन, 5 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान गुरुवार को आंधी और तेज बारिश ने कई पंडाल गिरा दिए, जिसमें दबकर सात श्रद्धालुओं मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए। समूचे मेला क्षेत्र में पानी भर गया। हादसे के बाद से मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पंचकोशी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु दोपहर के समय मंगलनाथ क्षेत्र के पंडालों में आराम कर रहे थे, तभी तेज आंधी चली और तेज बारिश के कारण एक साथ कई पंडाल गिर गए। इन पंडालों में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु दब गए।
उज्जैन के पुलिस महानिरीक्षक वी. मधुकुमार ने आईएएनएस को बताया कि तेज आंधी और बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हुई है। इनमें से छह लोगों की पहचान हुई है, जिनके नाम हैं बाती बाई, प्रहलाद, रुमल कौर, अम्बाबाई, भागीरथ और ऋषि प्रसाद।
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अफसर के अनुसार, छह की मौत पंडाल में दबने और भगदड़ मचने से हुई। इसके अलावा 40 से ज्यादा घायल अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि एक पंडाल के नीचे दो वाहन भी दबे हुए हैं।
आंधी और बारिश के बीच पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, तभी कई पंडाल उड़ गए और कई गिर गए। जो लोग पंडाल में थे, वे बाहर निकल ही नहीं पाए। यही कारण रहा कि सात लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए।
मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य के साथ एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।
आंधी और बारिश के बाद से मेला क्षेत्र में हर तरफ अफरा-तफरी का आलम है। आम श्रद्धालु और साधु-संतों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने उज्जैन के लोगों से बाहर से आए श्रद्धालुओं की मदद की अपील की है।
आंधी और भारी बारिश ने सरकार के वे सारे दावे धो दिए, जो लगातार दो माह से किए जा रहे थे। आलम यह है कि हर तरफ गंदा पानी बह रहा है, पेड़ सड़कों पर गिरे हैं। कई पंडाल और स्वागत-द्वार सड़कों पर बिखरे पड़े हैं। सीवर लाइन टूट जाने से गंदा पानी क्षिप्रा नदी में जा रहा है।
दूसरा शाही स्नान शुक्रवार को है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इस समय सड़कों पर कीचड़ है, सभी घाट गंदे हो गए हैं और क्षिप्रा में सीवर का गंदा पानी मिल रहा है। बिगड़े हालात को सुधारना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
--आईएएनएस
सिंहस्थ कुंभ : आंधी में पंडाल गिरे, 7 की मौत, 40 घायल
उज्जैन, 5 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान गुरुवार को तेज आंधी के बीच हुई तेज बारिश से तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए कई पंडाल गिर गए। इस हादसे में छह श्रद्धालुओं मौत हो गई और कम से कम 40 श्रद्घालु घायलहो गए। उधर मेला क्षेत्र में पानी भर गया है।
पुलिस महानिरीक्षक वी. मधुकुमार ने कहा कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई है।
पुलिस ने कहा कि गुरुवार को पंचकोशी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु दोपहर के समय मंगलनाथ क्षेत्र के पंडाल में आराम कर रहे थे, तभी तेज आंधी चली और तेज बारिश के कारण एक साथ कई पंडाल गिर गए। इन पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु थे, जो दब गए।
मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि कुल छह लोगों की मौत हो गई, इनमें से पांच की मौत पंडाल में दबने और भगदड़ मचने से हुई है, वहीं एक महिला की बिजली गिरने से मौत हुई है। हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हो गए।
वहीं जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह सिर्फ एक महिला की बिजली गिरने से मौत बता रहे हैं। चार लोगों के गंभीर होने की बात को भी उन्होंने स्वीकार किया है। प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधि लगातार इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि मौतों का सही-सही आंकड़ा सामने न आ पाए। यही कारण है कि कोई भी अफसर मौतों का ब्योरा देने को तैयार नहीं है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पंडाल के नीचे दो वाहन दबे हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
आंधी और बारिश के बाद हर तरफ अव्यवस्थाएं बिखरी पड़ी हैं। आम श्रद्धालु से लेकर साधु-संतों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने उज्जैन के लोगों से बाहर से आए श्रद्धालुओं की मदद की अपील की है।
आंधी और भारी बारिश ने सरकार के उन सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है जो लगातार दो माह से किए जा रहे थे। आलम यह है कि पंडाल से लेकर स्वागत द्वार तक हर तरफ गंदा पानी बह रहा है। यहां तक कि सीवर लाइन का गंदा पानी सीधे क्षिप्रा नदी में जाकर मिल रही है, जहां लोग पुण्य लाभ के लिए स्नान कर रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छत्तीसगढ़ : बस पुल से गिरी, 18 यात्रियों की मौत
गुरुवार सुबह एक दर्जन घायल को सेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया। उपचार के दौरान और तीन घायलों की मौत हो गई। एक घायल यात्री मुरारी (36) की भी रायपुर पहुंचते ही मौत हो गई।
कुछ घायलों का बलरामपुर में ही उपचार चल रहा है। देर रात 18 लोगों को अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाया गया।
यह हादसा बलरामपुर जिले की सीमा में हुई। महिंद्रा ट्रैवेल्स की बस गढ़वा बलरामपुर-बिकापुर होकर रायपुर तक जाती है। बुधवार रात बस गढ़वा से निकलकर रात 10.25 बजे बलरामपुर से पहले दलधोवा घाट के पास पहुंची, उसी समय एक मोटरसाइकिल अचानक सामने आ गई। उसे बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पुल से 14 फीट नीचे जा गिरी। बाइक सवार दो लोग भी बस की चपेट में आ गए।
घायल यात्रियों के मुताबिक, बस पुल के नीचे गिरने के बाद तीन बार पलटी खा गई। बस में 70 से 80 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। मृतकों में ज्यादातर 20 से 25 साल के युवक हैं, जो रायपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने के लिए गढ़वा से आ रहे थे।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व जिला प्रशासन को सूचना दी। खबर मिलते ही कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी सदानंद कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल 21 यात्रियों को अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें तीन यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है। मामूली रूप से घायल 25 यात्रियों का उपचार चल रहा है।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया। उनके निर्देश पर एम्बुलेंस संजीवनी 108 के साथ ही आसपास के अन्य अस्पतालों से भी एम्बुलेंस बुलाई गई। फिर घायलों को तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार सुबह राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल पहुंचकर घायल यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरांे से सभी घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट की है। उन्होंने सभी मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता देने की घोषणा की।
इससे पहले, डॉ. सिंह ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को रायपुर लाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को राहत और बचाव कार्य के लिए तत्काल मौके पर भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से टेलीफोन पर बात कर गढ़वा के घायल यात्रियों के समुचित इलाज का भरोसा दिलाया। अस्पतालों भर्ती अधिकांश घायल झारखंड के हैं।
--आईएएनएस
सिंहस्थ कुंभ : आंधी में पंडाल गिरा, 1 की मौत, 20 घायल
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को पंचकोशी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु एक पंडाल में आराम कर रहे थे, तभी तेज हवा चली और तेज बारिश के कारण पंडाल गिर गया। इस पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु थे, जो दब गए।
जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पंडाल गिरने से 15 से 20 लोग घायल हुए हैं। एक महिला की मौत आसमानी बिजली गिरने से हुई है।
वहीं घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पंडाल के नीचे दो वाहन दबे हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
--आईएएनएस
दिल्ली-भुवनेश्वर उड़ान से पक्षी टकराया, यात्री सुरक्षित
अधिकारियों ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान संख्या यूके 709 का आगे का हिस्सा घटना के बाद क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन विमान में सवार सभी 50 यात्री और चालक दल के सातों सदस्य सुरक्षित हैं।
एयरलांइस ने घटना के बाद नई दिल्ली लौटने वाली उड़ान रद्द कर दी।
हवाईअड्डे के निदेशक आर. महालिंगम ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि विमान हवाईअड्डे पर उतरने से पहले टकरा गया था। जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही इसकी जानकारी दी जा सकेगी।"
विस्तारा ने एक बयान में कहा कि रखरखाव की संतोषजनक कार्रवाई के बाद विमान का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
--आईएएनएस
बिहार : बारात में चली गोली से युवक की मौत
अकबरनगर के थाना प्रभारी श्यामल कुमार ने गुरुवार को बताया कि छीटमकंदपुर गांव निवासी शालिग्राम यादव के घर में मुंगेर से बारात आई थी। इस दौरान विवाह मंडप में सिंदूर दान के बाद समधी मिलन की रस्म चल रही थी और लोग खुशी में हवाई फायरिंग कर रहे थे। इसी क्रम में एक गोली मुंगेर खडगपुर मथुरा गांव निवासी पिंकू यादव को जा लगी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसके बाद सभी बाराती फरार हो गए। आनन-फानन में किसी तरह शादी की रस्म पूरी की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई राजेश कुमार के बयान के आधार पर अकबरनगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
एक सप्ताह पूर्व भोजपुर जिले में एक शादी समारोह में चली गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
--आईएएनएस
बिहार में बिजली का तार घर की छत पर गिरा, 6 मरे
मुजफ्फरपुर, 5 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हाईवोल्टेज का बिजली का तार गिरने से एक घर में आग लग गई, जिससे परिवार के छह लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं हैं। इधर, जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार, बेनीबाद गांव के मांझी टोला निवासी हरीशचंद्र मांझी के घर पर बुधवार देर रात हाईवोल्टेज बिजली का एक तार गिर गया था, जिससे घर में आग लग गई। उस वक्त परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मृतकों में हरीशचंद्र मांझी, पत्नी भाला देवी, भाभी प्रमिला देवी, बेटी पूनम कुमारी, भांजी काजल और अंजलि शामिल हैं।
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह जमकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-75 पर जाम लगाया और सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस बराबर गश्त लगा रही है।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और शवों के दाह संस्कार की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
-आईएएनएस
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
रवीश कुमार पर Facebook टिप्पणी और विमर्श : "क्या मिलिये ऐसे लोगों से जिनकी नीयत छुपी रहे....
संदीप नाईक "मेरा पेशा मेरा काम" पर रवीश कुमार ने अजीम प्रेम विश्व विद्यालय बेंगलोर में व्याख्यान दिया, आखिर कठपुतली सामने आ ही गयी, बकैती की, हवाईयात्रा तो अजीम प्रेम...
मई दिवस की संघर्ष गाथा: "यह जंगल की आग है. तुम इसे कभी नहीं बुझा पाओगे”
अब जरूरत “इंडियन पानी लीग” की है
चौबे जी में ‘सुर्खाब के पर’...!
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
आसान उपायों से दूर करें त्वचा का कालापन
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। गर्मियों में त्वचा का कालापन बेहद आम समस्या है, लेकिन इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ घरेलू उपाय...