रायपुर में चीतल का शावक की सड़क हादसे में मौत
रायपुर, 22 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी के धमतरी रोड स्थित देवपुरी के पास एक चीतल का शवक सड़क पर आ गया, जिससे ट्रक की ठोकर से उसकी मौत हो गई। मृतक शावक की उम्र लगभग तीन वर्ष आंकी गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा।
शहर के अंदर चीतल का शावक मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गास है। वहीं शावक कहां से आया इस बात की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में मृत चीतल को नया रायपुर पर नवनिर्मित जंगल सफारी का होना आंका जा रहा है।
रायपुर रेंजर एसके सिन्हा ने बताया कि चीतल के शावक की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना सोमवार शाम पुलिस के द्वारा दी गई। पुलिस ने वन विभाग को सूचित कर शावक का शव सौंप दिया है। नंदनवन में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि शावक जंगल सफारी से भागा है, या कहीं और का था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
शहर के अंदर चीतल का शावक मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गास है। वहीं शावक कहां से आया इस बात की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में मृत चीतल को नया रायपुर पर नवनिर्मित जंगल सफारी का होना आंका जा रहा है।
रायपुर रेंजर एसके सिन्हा ने बताया कि चीतल के शावक की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना सोमवार शाम पुलिस के द्वारा दी गई। पुलिस ने वन विभाग को सूचित कर शावक का शव सौंप दिया है। नंदनवन में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि शावक जंगल सफारी से भागा है, या कहीं और का था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
अफ्रीकियों का दर्द : अपने ही भाइयों से मिले तिरस्कार से तकलीफ
आनंद सिंह व रुचिका कुमारी नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| वे सड़कों पर, गलियों में तिरस्कार, दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं, लोग उनसे बात करने से बचते हैं, स्थानीय लोग...
मप्र : राज्यसभा की तीसरी सीट पर तन्खा जीते, मगर हारे बहुत!
बढ़ता तापमान दिन के कार्य-घंटे 3.6 फीसदी घटा सकता है
छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
पुरुषों के पास डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं!
न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)| पुरुष अपने पारिवारिक डॉक्टर के पास नियमित जांच के लिए जाने की जगह आमतौर पर वहां न जाने के बहाने ढूंढते हैं और उनका सबसे बड़ा...