लखनऊ मेट्रो को मिला कलाम मेमोरियल पुरस्कार

राष्ट्रीय
लखनऊ, 15 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। लखनऊ मेट्रो को नवीनतम तकनीक अपनाने के लिए डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मेट्रो एमडी कुमार केशव को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।

लखनऊ मेट्रो रेल कॉपोरेशन (एलएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ मेट्रो ने भारत में पहली बार उर्जा संरक्षण को संरक्षण को लेकर नई तकनीक अपनाई है। इसकी चलने वाली ट्रेन में रिजनरेटिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रेन 30 प्रतिशत ऊर्जा का बचत करेगी। इसके साथ ही मेट्रो के स्टेशनों पर सोलर पैनल भी लगाए जा रहे हैं।

Back to Top