
मेहनतकश हड़ताल पर थे और प्रधानमंत्री निजी कंपनी का माल बेच रहे थे
राज्य Sep 02, 2016भोपाल: 2 सितम्बर/ श्रमिक संगठनों के देशव्यापी हड़ताल आव्हान को सार्वजनिक उद्यमों से लेकर असंगठित तथा स्कीम वर्कर्स के बीच शानदार तरीके सफल बनाने के लिए सीपीआई(एम्)) मध्यप्रदेश राज्य समिति उन्हें बधाई देती है। उक्त वक्तव्य माकपा राज्य सचिव बादल सरोज ने हड़ताल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिया।
बादल सरोज ने कहा की माकपा श्रम संगठनो के उन हजारों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती है जिन्होंने सरकारी तंत्र के उकसावे के बावजूद संयम और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी विरोध कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने ग्वालियर की जनता को विशेष तौर से धन्यवाद जिसने आज मुकम्मिल बंद भी रखा।
माकपा नेता ने हैरत व्यक्त करते हुए कहा कि जिस दिन देश के 18 से 20 करोड़ मजदूर हड़ताल करके देश की संप्रभुता और जनता के जीवन स्तर की हिफाजत की आवाज़ उठा रहे थे - उस दिन मुल्क के प्रधान मंत्री सारे प्रोटोकॉल और संसदीय मर्यादा को भूल कर एक निजी उद्योग घराने की टेलीकॉम सेवा के लिए विज्ञापन कर रहे थे। दुनिया के किसी भी देश में आज तक ऐसा नहीं हुआ।
माकपा के अनुसार निजी टेलीकॉम कंपनी का प्रचार करके यदि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पसंद स्पष्ट कर दी है तो करोड़ों मजदूरों ने भी उनकी नीतियों के खिलाफ आज अपना मत जाहिर कर दिया है।