मप्र में भारी बारिश की चेतावनी

राज्य

भोपाल, 30 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार की सुबह से हल्की बदली छाई हुई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की सुबह से हल्की बदली छाई हुई है जिससे धूप खिलकर नहीं निकल पाई। बादलों के छाने से गर्मी व उमस से कुछ राहत है।

बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर, श्योपुर व शिवपुरी में बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों मे सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने धार, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 25.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 36 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Back to Top