बच्चों को खिलाएं कार्टूनों वाली सब्जियां

जीवनशैली

न्यूयार्क, 5 जुलाई (आईएएनएस)| अगर आपको भी बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने के लिए उनके साथ सख्ती बरतनी पड़ती है, तो अब उसकी जरूरत नहीं। वैज्ञानिकों ने एक शोध कर पाया है कि बच्चों के सामने काटरून चरित्रों वाली सब्जियां जैसे गाजर, कुकंबर को रखकर व खुद ही सब्जियों की आकर्षित होने लगते हैं। अमेरिका की ओहियो यूनिवर्सिटी से इस अध्ययन के मुख्य शोधार्थी एंड्रयू हैंक्स ने कहा, "अगर हम अपना समय और संसाधन बच्चों के लिए बाजार से स्वस्थ्यवर्धक उत्पाद लाने में लगाएंगे तो यह संभव है कि बच्चे सब्जियां खाने लगें।"

इसके अलावा, इस तरह के हस्तक्षेप पोषण, व्यवहार के साथ ही स्कूल में प्रदर्शन में सुधार से भी जुड़े हुए हैं।

इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने न्यूयार्क शहर के 10 सार्वजनिक प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का आकलन किया था।

यह शोध 'पीडियाट्रिक्स' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Back to Top