सैमसंग भारतीय बाजार में उतारेगी टीवी के 44 नए मॉडल

व्यापार

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| विश्व की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी दक्षिण कोरिया की सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में टेलीविजन के 44 नए मॉडल उतारे। सैमसंग के इन नवीनतम टेलीविजनों में 'क्वांटम डॉट' जैसी अत्याधुनिक तकनीक वाला टेलीविजन भी शामिल है, जो कंपनी के दावे के अनुसार टेलीविजन देखने के अनुभव को बदलकर रख देगा।

सैमसंग के इन टीवी सेट्स में सुपर अल्ट्रा हाई डेफिनीशन (एसयूएचडी) प्रीमियर रेंज में, मीडियम रेंज में स्मार्ट टीवी और अफोर्डेबल रेंज में जॉय बीट टीवी शामिल हैं।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) राजीव भुटानी ने पत्रकारों से कहा, "हमने एसयूएचडी रेंज में क्वांटम डॉट तकनीक से युक्त सर्वोच्च पिक्चर गुणवत्ता वाला टीवी पेश किया है। इसके अलावा हमने मीडियम और उससे निचली श्रेणी वाले टीवी सेट्स में भी उपयोगी तकनीक का समावेश किया है।"

सैमसंग के एसयूएचडी रेंज (49 इंच से 88 इंच) के टेलीविजन सेट्स की कीमत 1,79,900 रुपये से लेकर 23,99,900 रुपये रखी गई है।

वहीं सैमसंग के स्मार्ट टीवी रेंज (32 इंच से 78 इंच) वाले सेट्स की कीमत 34,500 रुपये से लेकर 7,03,900 रुपये तक है।

जॉय बीच रेंज (32 इंच से 49 इंच) वाले टीवी सेट्स की कीमत 27,900 रुपये से 69,500 रुपये रखी गई है।

Back to Top