कश्मीर में 'संदिग्ध गतिविधियों' के बाद गोलीबारी शुरू

राज्य, राष्ट्रीय

श्रीनगर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि केरन सेक्टर में एलओसी के ऊपरी क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, "क्षेत्र में अब तलाशी शुरू हो गई है।"

सेना ने गुरुवार को कहा कि इसने एलओसी पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया।

Back to Top