कश्मीर में लगातार 77वें दिन भी बंद
राज्य, राष्ट्रीय Sep 23, 2016श्रीनगर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादियों के आह्वान पर शुक्रवार को लगातार 77वें दिन बंद है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में प्रतिबंध लगाए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीनगर के तीन पुलिस थानों, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा और कुलगाम के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाए गए हैं।"
घाटी के विभिन्न हिस्सों में नौ जुलाई से जारी अशांति जारी है।
प्रशासन ने झड़पों से बचने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए हैं।
घाटी में तनाव का माहौल जारी है। घाटी में पिछले चार से पांच दिनों के दौरान सुधार के संकेत देखने को मिले हैं।
अलगाववादियों की अपील के बावजूद सड़कों पर यातायात जारी है।
घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार, सार्वजनिक परिवहन के साधन और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं।
पीर पंचाल पहाड़ी क्षेत्रों में घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच रेल सेवाएं भी बाधित हैं।