सेक्ट कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में काले चश्में की धूम रही

स्टूडेंट-यूथ

भोपाल: 23 सितम्बर/ सेक्ट कॉलेज आॅफ प्रोफेशनल एजुकेशन में सीनियर विद्यार्थियों द्वारा जूनियर विद्यार्थियों के लिये फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र खरे द्वारा दीप प्रज्जवालित करके की गयी। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कवितायें प्रस्तुत करके समारोह में समां बांध दिया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की विशेषता थी कि उन्होंने मेरे महबूब कयामत होगी से काले चश्मे तक के गीतों से मन मोह लिया।

शुभम मेहर के द्वारा गणेश वंदना को नृत्य के रूप में प्रस्तुत करके सबका दिल जीत लिया। इसके पश्चात् महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह गीत, समूह नृत्य, से सबका दिल जीत लिया।

अंत में महाविद्यालय के मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का चुनाव किया गया, जिसमें सचिन परमार बी.सी.ए. प्रथम वर्ष से मि. फ्रेशर एवं स्वाति शुक्ला बी.एस.सी. प्रथम वर्ष से मिस फ्रेशर चुनी गयी। मंच पर शृंखलावद्ध कार्योक्रमांे को अमन श्रीवास्तव, नेहा राठौर, पलक पवार, फरहान खान के द्वारा सनयोजित रखा गया।
उप प्राचार्य श्री योगेन्द्र चैहान एवं डीन एकेडेमिक्स श्री नितिन मोढ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त फैकल्टी उपलब्ध थी।

Back to Top