स्कोप कालेज आॅफ इंजीनियरिंग में आर.जी.पी.वी नोडल वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन
खेल, स्टूडेंट-यूथ Sep 27, 2016भोपाल: 27 सितम्बर/ 24 सितम्बर को स्कोप कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग के खेल प्रांगण में प्रारंभ हुए आर. जी. पी. वी. नोडल वॉलीबाल टुर्नामेंट का दूसरा दिन भी जोश और रोमांच भरा रहा। आज खेले गये पुरूष वर्ग के पहले सेमी फाईनल में एल. एन. सी. टी. भोपाल ने एस. आई. आर. टी. भोपाल को हराया तथा फाईनल में स्थान बनाया। पुरूष वर्ग के दूसरे सेमी फाईनल में ओरियंटल कॉलेज भोपाल ने बी. आई. एस. टी. भोपाल को हराया और फाईनल में प्रवेश किया।
पुरुषों का फाईनल मुकाबला एल. एन. सी. टी. भोपाल और ओरियंटल भोपाल के बीच हुआ, जिसमें एल. एन. सी. टी. भोपाल ने कड़ी टक्कर देते हुए ओरियंटल पर रोमांचक जीत दर्ज की एवं महिला वर्ग के दिलचस्प फाईनल मुकाबले में एल. एन. सी. टी. भोपाल ने एस. आई. आर. टी. भोपाल को हराकर चैंपियनशीप अपने नाम की।
प्रतियोगिता के समापन समायोजन पर संस्था प्राचार्य डॉ. डी. एस. राघव तथा मुख्य अतिथि डॉ. वी. के. गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों से पूरी टीम भावना से खेलने की प्रशंसा करते हुये सभी प्रतिभागियों एवं मेच रैफरीज का धन्यवाद किया तथा टुर्नामेंट आयोजक समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।