मप्र में बारिश का दौर जारी

राज्य

भोपाल, 7 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, जिससे गुरुवार को जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है। बीते दो दिनों से राज्य के कई हिस्सों में जारी बारिश से नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया है और जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 21 मिलीमीटर, ग्वालियर में 39.6 मिलीमीटर, जबलपुर में 88.4 मिलीमीटर, खजुराहो में 114.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

भोपाल का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री, इंदौर का 24.4 डिग्री, ग्वालियर का 26.8 डिग्री और जबलपुर का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इससे पहले बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री, इंदौर का 29.9 डिग्री, ग्वालियर का 33.1 डिग्री और जबलपुर का 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Back to Top