रबी सीजन में किसानों को विद्युत प्रदाय के लिए तैयारियां शुरू

राज्य

भोपाल: 06 सितम्बर/ मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आने वाले रबी सीजन के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं घोषित अवधि में विद्युत आपूर्ति प्रदाय करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैंं। अक्टूबर माह में बढ़ते संभावित लोड को देखते हुए 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों के साथ-साथ 33 के.व्ही. लाईन, 11 के.व्ही. लाईन और निम्नदाव लाईनों का रखरखाव नियोजित ढंग से किया जा रहा है इसके लिए एक समय सारणी बनाई गई है और उसी के अनुसार वितरण ट्रांसफार्मर, पावर ट्रांसफार्मर और अन्य रखरखाव के काम कराए जा रहे हैं।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल ने मैदानी अधिकारियों से कहा है कि वे उपकेन्द्रों का रखरखाव एवं संचालन-संधारण प्रभावी ढंग से करें। उन्होंने कहा कि उपकेन्द्रों के केपेसिटर बैंक चालू मिलना चाहिए। स्टैण्डर्ड आॅपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ट्रांसफार्मर से जुड़े कंज्युमर इंडेक्सिंग के अनुसार फीडरवार कर्मी सचेत होकर काम करें। उन्होंने नए कनेक्शन, मीटर वाचन, बिल वितरण, बकाया वसूली, अस्थाई कनेक्शन और ओवर लोडेड फीडर एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के बारे में आवश्यक निर्देश मैदानी अधिकारियों को दिए हैं। मैदानी लाइन कर्मियों से अपेक्षा की गई है कि वे विद्युत सुरक्षा उपकरणों के साथ रख-रखाव का कार्य करें। प्रबंध संचालक ने सभी मैदानी अधिकारियों को सजगता से काम करने को कहा है।

Back to Top