मोदी ने कश्मीर में शांति की अपील की

राज्य, राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार लोगों की समस्याओं का विकासात्मक समाधान ढूंढ़ रही है। मोदी ने कहा, "महबूबा जी के नेतृत्व वाली जम्मू एवं कश्मीर सरकार हो या केंद्र सरकार, हम विकास के जरिए सभी समस्याओं का समाधान खोज रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि 'गुमराह किए गए मुठ्ठी भर लोग' कश्मीर घाटी में समस्याएं पैदा कर रहे हैं। घाटी में आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जिसमें 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ लोग कश्मीर को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। कश्मीर शांति चाहता है। कश्मीरी अपनी आजीविका की बेहतरी के लिए जो कुछ भी चाहते हैं, केंद्र उन्हें वह प्रदान करेगा।"

Back to Top