प्रधानमंत्री मोदी ने भाबरा में चंद्रशेखर की प्रतिमा पर श्रद्घासुमन अर्पित किए

राज्य, राष्ट्रीय

इंदौर/अलीराजपुर, 9 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां अलीराजपुर जिले में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा (आजाद नगर) पहुंचे और उन्होंने आजाद स्मारक का अवलोकन किया तथा आजाद की प्रतिमा पर श्रद्घासुमन अर्पित किए। मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद की जन्मस्थली का दौरा किया है।

मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मारक का अवलोकन किया, स्मारक में मौजूद छायाचित्र देखे और आजाद की जीवन गाथा के बारे में जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने यहां स्थापित आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महान स्वतंत्रता सेनानी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आजाद की आदमकद प्रतिमा के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

मोदी यहां आजादी के 70वें साल के मौके पर आयोजित '70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम की शुरुआत करने पहुंचे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से इंदौर पहुंचे। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्रियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अलीराजपुर के भाबरा पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी झोतराड़ा गांव के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह अपराह्न् 2़ 50 बजे कटेरी हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से इंदौर विमान-तल के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री इंदौर से सायं 4़10 बजे विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी तैयारियां कर रखी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मगर बीते दो दिनों से यहां जारी बारिश के कारण जगह-जगह कीचड़ है। इस कारण भाबरा और फिर सभास्थल तक पहुंचने में लोगों को परेशानी हो रही है।

Back to Top