हमारा देश महान

साहित्य

स्मिता कुमारी "सत्यमेव"

गीता, बाइबिल, गुरुग्रंथ, कुरान,
सब हैं भारत के संतान।
आज है क़ुरबानी का दिन तो,
चलो हो जाएँ एक-दूजे पर क़ुर्बान।
मज़हब के नाम पर लड़ो नहीं,
ना बेचो अपना दिल- ईमान
जब मिलकर होगी दिवाली-रमजान
तभी होगा हमारा देश महान।

सियासी भेड़ियों को पहचानो तुम
ना हिन्दू बुरा, ना कोई मुसलमान,
एक- दूजे की जान हैं हम,
आओ मिलकर बने एक-दूजे की पहचान।
जब मिलकर होगी दिवाली - रमजान
तभी होगा हमारा देश महान...

( स्मिता कुमारी "सत्यमेव" सत्यमेव मानसिक विकास केंद्र की संचालिका एवं पुनर्वास मनोवैजानिक हैं ? इनका सामाजीक एवं मानसिक स्वास्थ के मुद्दों पर कई सोध राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर प्रकाशित हो चुके हैं, इनकी पंक्तियाँ भी प्रकाशित है । इनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है । )

Back to Top