भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम में लौटे नीशम

खेल

लिंग्टन, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आगामी भारत दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में हरफनमौला खिलाड़ी जिमी नीशम की वापसी हुई है वहीं, तेज गेंदबाज मैट हेनरी और बल्लेबाज जीत रावल को टीम से बाहर जाना पड़ा है। कोरी एंडरसन को भारत दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया है। नीशम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर में ब्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

वह चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौर से बाहर हो गए थे। न्यूजीलैंड के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा है कि नीशम की हरफनमौला काबिलियत भारत दौरे के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

लार्सन ने कहा, "जिम्मी ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर अपनी फिटनेस साबित की है।"

उन्होंने कहा, "दो हरफनमौला खिलाड़ी नीशम और डग ब्रेसवेल के रहने से टीम में संतुलन बना रहेगा खासकर उन पिचों पर जहां स्पिनरों का दबदबा होगा।"

खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्टिन गुप्टिल को टीम में बरकरार रखा गया है। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई श्रृंखला में गुप्टिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

लार्सन ने कहा कि भारत का घर में रिकार्ड शानदार है लेकिन उनकी टीम श्रृंखला जीत इतिहास रचना चाहेगी।

उन्होंने कहा, "हमें वहां अभी श्रृंखला जीतने का इंतजार है। हमारे पास तीन टेस्ट मैच हैं इतिहास रचने के लिए।"

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद कोलकाता और इंदौर में बाकी टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टेस्ट श्रृंखला के बाद पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेली जाएगी।

किवी टीम : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैग्नर, बीजे वाटलिंग।

Back to Top