मप्र में धूप की चुभन बढ़ी

राज्य

भोपाल : 12 सितम्बर/मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार की सुबह से खिली धूप चुभन पैदा करने वाली है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर आगामी 24 घंटों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

राज्य में सोमवार की सुबह से आसमान साफ होने से खिली धूप गर्मी का अहसास करा रही है, वहीं बारिश का दौर कमजोर पड़ने से उमस भी परेशान कर रही है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ स्थानों बालाघाट, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा और जबलपुर में आगामी 24 घंटों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है, वहीं शेष हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा।

राज्य के मौसम और तापमान में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 25.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 34.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

Back to Top