बान की मून ने थाईलैंड हमले की निंदा की

अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र,13 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को थाईलैंड पर हुए बम हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द सजा दिए जाने की उम्मीद है।

संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।"

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की ओर से बयान जारी करते हुए कहा, "उन्होंने थाईलैंड की सरकार और वहां के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है।"

गौरतलब है कि थाईलैंड के पांच प्रांतों में गुरुवार को हुए बम विस्फोटों में चार नागरिकों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। यहां 24 घंटे के भीतर 11 बम विस्फोट हुए।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Back to Top