रुस्तम पर भारी पड़ रही मोहनजोदड़ो
मनोरंजन Aug 13, 2016मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' और अक्षय कुमार की 'रुस्तम' एक साथ सुनहरे पर्दे पर रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों में कांटे की टक्कर है।
फिल्म क्रिटिक्सि और अन्य फिल्म समीक्षाओं से ऐसा लग रहा है कि आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदड़ो ने रूस्तम पर हल्की सी बढ़त बनाती दिख रही है।
इन समीक्षाओं पर ऋतिक रोशन ने आईएएनएस को बताया, "मैं मोहनजोदड़ो को मिल रहे इन सकारात्मक समीक्षाओं से खुश हूं। यह काफी प्रोत्साहक है कि हमें उम्मीद से बेहतर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
दोनों ही फिल्में 12 अगस्त को रिलीज हुई हैं।