जलतंरग में गूंजेगा जीवन का संगीत लोकार्पण पाठ और संवाद

साहित्य

भोपाल: 4 जून/ जीवन और संगीत के आरोह -अवरोह के बीच प्रेम रस की कहानी का दिलचस्प ताना-बाना लिए कथाकार संतोष चौबे आज 5 जुलाई की शाम 6.30 बजे भारत भवन में साहित्य प्रेमियों से मुखातिब होंगे। वे भारतीय ज्ञान पीठ दिल्ली द्वारा हाल ही प्रकाशित अपने नए उपन्यास जलतरंग के अंशो का पाठ करेंगे।

वनमाली सृजन पीठ द्वारा संयोजित समारोह में इस नई कृति का लोकार्पण ख्यातनाम चित्रकार सचिदा नागदेव, सितार वादक स्मिता नागदेव की ख़ास मौजुदगी में होगा। कला समीक्षक विनय उपाध्याय जलतरंग की भूमिका प्रस्तुत करेंगे।

6 जुलाई की शाम 5 बजे स्वराज भवन में लोकार्पित उपन्यास पर केन्द्रित समीक्षात्मक संवाद होगा। कवि, आलोचक राजेश जोशी की अध्यक्षता में ज्ञान पीठ के निदेशक लीलाधर मंडलोई, प्रख्यात कवि मंगलेश डबराल, कथाकार भगवान दास मोरवाल, श्याम मुंशी, बलराम गुमास्ता, और मुकेश वर्मा अपने वक्तव्य देंगे।

राग माला शीर्षक चित्रों की प्रदर्शनी समारोह को अनूठा आयाम प्रदान करेगी। समारोह आईसेक्ट विश्वविद्यालय, स्पंदन, पहले-पहल, रंग संवाद, कला समय, इलेक्ट्रिानिकी और आईसेक्ट स्टूडियो के सहयोग से आयोजित है।

Back to Top