मेडिकल कॉलेज के एडमिशन में "हाईटेक" घोटाला
राज्य Oct 01, 2016भोपाल : 1 अक्टूबर/ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय हुंका ने बताया कि बीती रात भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में कई होनहार छात्रों के भविष्य को रौंद दिया गया, अभिभावक रात भर एडमिशन के इंतज़ार में बैठे रहे पर ऑनलाइन एडमिशन की पूरी प्रक्रिया मात्र दो मिनट में समाप्त कर दी गयी तथा कॉलेज प्रशासन द्वारा वेबसाइट हैक होने का बहाना बनाया गया और इसकी आड़ में मनचाहे एडमिशन दे दिये गए ।
हुंका ने आगे कहा कि साफ़ है यह कोई साधारण हैकिंग की घटना नहीं है, इससे स्पष्ट घोटाले की बू आ रही है। मध्य प्रदेश में छात्रों का भविष्य फिर बर्बाद कर दिया गया है। इतनी महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइट का हैक हो जाना साफ़ दर्शाता है कि इसमें कई बड़े लोग शामिल हैं।
अक्षय ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर जहाँ मोदी जी डिजिटल इंडिया पर इतना जोर दे रहे हैं वहीँ दूसरी ओर शिवराज सरकार से एक एडमिशन प्रक्रिया तक नहीं संभाली जा रही है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से अक्षय ने मांग की सभी 871 एडमिशन को तुरंत रद्द किया जाए और साथ ही उच्च स्तरीय कमिटी बनाकर इस घोटाले की जांच करायी जाए।