गोरक्षकों की हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार : माकपा

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)| मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दलितों और अल्पसंख्यकों पर गोरक्षकों के बढ़ते हमले को लेकर रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराया। माकपा ने कहा, "दादरी (उत्तर प्रदेश) में मोहम्मद अखलाक की हत्या के बाद इन गोरक्षक दलों द्वारा दलितों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर किए गए हमले की कई घटनाओं की जानकारी गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न भागों से मिली है।"

वाम दल ने कहा कि स्तब्ध करने वाली बात यह है कि इन सभी घटनाओं में पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने रहे है, यहां तक कि कुछ मामलों में दोषियों की ही मदद की और पीड़ितों के खिलाफ ही मामले दर्ज कर लिए।

पोलित ब्यूरो की यहां दो दिवसीय बैठक के समापन पर माकपा ने कहा, "केंद्र में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से दलितों पर हमले बढ़ गए हैं।"

वाम दल ने कहा, "भाजपानीत केंद्र सरकार न केवल इस तरह घटनाओं को चिंताजनक ढंग से बढ़ाने में योगदान कर रही है, बल्कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, दलितों और महिलाओं के खिलाफ हमले में भी तेजी से वृद्धि कर रही है।"

Back to Top