चीन के विदेशी मुद्रा भंडार में हल्की गिरावट

अंतर्राष्ट्रीय, व्यापार

बीजिंग, 7 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन का विदेशी मुद्रा भंडार जुलाई के अंत में घटकर 3,205 अरब डॉलर हो गया है जबकि जून में यह 3,201 अरब डॉलर था। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के मुताबिक, यह आंकड़ा जून में निवेशकों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद मुख्य रूप से बाजार के अनुमानों के अनुरूप है।

चीन में नवंबर 2015 से कमजोर युआन और पूंजी के बहिर्भाव से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का रुझान बना हुआ है लेकिन आर्थिक विकास में स्थिरता के संकेतों के बीच मार्च में भंडार में सुधार देखने को मिला।

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार मई में 3,190 अरब डॉलर रहा जो पिछले लगभग पांच वर्षो का सबसे निचला स्तर है।

Back to Top