Kharinews

नए स्किनकेयर ब्रांड का चेहरा बनीं पूजा हेगड़े

 Breaking News
  • निठारी कांड के दोषी को जेल से बाहर इलाज की इजाजत मिली
  • सुरक्षा परिषद के फैसलों में योगदान देने वालों को मिले जगह : भारत
  • प्राचीन भारत में भी थी परिक्रमा पर्यटन की अवधारणा : मोदी
  • उप्र : मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, 2 बदमाश व सिपाही घायल
  
Sep
28 2017
मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)। ऋतिक रोशन अभिनीत 'मोहेंजो दाड़ो' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत कर चुकीं अभिनेत्री पूजा हेगड़े को हिदुस्तान यूनिलीवर की नई स्किनकेयर ब्रांड स्रिटा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है।

पिछले तीन दशकों में, स्रिटा ने कोरियाई पिंक पर्ल और द जापानी ग्रीन टी जैसी सामग्री का उपयोग कर बड़ी सावधानी से उत्पाद निर्माण किया है।

पूजा ने कहा, "भारत में स्रिटा से जुड़ना मेरे लिए बेहद सुखद है, क्योंकि मैं स्किनकेयर को लेकर हमेशा प्राकृतिक तत्वों की क्षमता में विश्वास करता हूं।"

स्किनकेयर एंड कलर्स-हिंदुस्तान यूनिलीवर की उपाध्यक्ष प्रभा नरसिम्हन ने कहा कि वह भारतीय उपभोक्ताओं को स्रिटा पेश करने के लिए उत्साहित हैं।

Comments

 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 13 लाख ऋण मंजूर

Read Full Article

Life Style

 

मुंहासों को यूं रखें दूर

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive