प्रांतीय फार्मासिस्ट एसोसियेशन म.प्र. एवं खरी न्यूज मीडिया कम्यूनिकेशन प्रा.लि. के संयुक्त तत्वाधान में "पीडीयाट्रिक फार्मेसी प्रेक्टिस एण्ड चाईल्ड केयर फार्मा क्लिनिक" पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भोपाल में दिनॉक 27 एवं 28 मर्इ 2017 को होगा।
इस कार्यशाला में देश के हिन्दी भाषी राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ , बिहार, उत्तराखंड, गुजरात , झारखंड समेत अन्य राज्यों की प्रमुख फार्मासिस्ट एसोसियेशन सहयोगी है।
उक्त कार्यक्रम में देश भर से मात्र 150 लोगो के शामिल करना तय है।
सामान्य विवरण
पंजीयन समय सीमा
5 मई 2017 तक ऑनलाईन पंजीयन होंगे।
पंजीयन शुल्क
मात्र 1600 रुपये
इसमें आवास व रात्री भोजन शामिल नही है।
यदि रात्री भोजन व होटल आवास की सुविधा लेनी है तो उसका शुल्क 1000 रुपये अतिरिक्त है एक रात्री हेतु । होटल ए.सी रहेगा एवं आपस मे शेयर करना होगा।
For fee deposit
Account details:
Khari News Communication Media Pvt. Ltd.
A/C No.: 34585146032
State Bank of India
Area Hills Branch
IFS Code: SBIN0030461
संपर्क:
विवेक मौर्य : 08516851575
सुमित कुमार : 09406805874
कृपया रजिस्ट्रेशन स्लिप साथ लाएं।