Kharinews

बड़ा खुलासा: राफेल से भी बड़ा घोटाला है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

 Breaking News
  • ट्रंप व्यापार सौदे की समयसीमा से पहले शी से नहीं मिलेंगे
  • देश का विदेशी पूंजी भंडार 2.06 अरब डॉलर बढ़ा
  • एलएंडटी फाइनेंस, एडिलवीस समूह की कंपनियों की शेयर बिक्री अवैध : रिलायंस समूह
  • छग : अंतागढ़ टेपकांड में जोगी समेत अन्य पर प्राथमिकी
  
Nov
05 2018

विशेषज्ञ पत्रकार और किसान कार्यकर्ता साईनाथ ने दावा किया कि महाराष्ट्र के एक ज़िले में फसल बीमा योजना के तहत कुल 173 करोड़ रुपये रिलायंस इंश्योरेंस को दिए गए. फसल बर्बाद होने पर रिलायंस ने किसानों को सिर्फ़ 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया और बिना एक पैसा लगाए 143 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा कमा लिया.अहमदाबाद: प्रख्यात पत्रकार व किसान कार्यकर्ता पी. साईनाथ ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राफेल से भी बड़ा घोटाला है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान साईनाथ ने कहा, ‘वर्तमान सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राफेल घोटाले से भी बड़ा घोटाला है. रिलायंस और एस्सार जैसी चुनिंदा कंपनियों को फसल बीमा देने का काम दिया गया है.’

साईनाथ शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय किसान स्वराज सम्मेलन को संबोधित करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे. यह सम्मेलन देश के कृषि क्षेत्र की समस्याओं और समाधान पर आधारित है.

महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए साईनाथ ने कहा, ‘तबरीबन 2.80 लाख किसानों ने अपने खेतों में सोया उगाया था. एक ज़िले के किसानों ने 19.2 करोड़ रुपये का प्रीमियम अदा किया. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 77-77 करोड़ रुपये यानी कुल 173 करोड़ रुपये बीमा के लिए रिलायंस इंश्योरेंस को दिए जाते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई और बीमा कंपनी ने किसानों को पैसे का भुगतान किया. एक ज़िले में रिलायंस ने 30 करोड़ रुपये दिए, जिससे बिना एक पैसा लगाए उसे कुल 143 करोड़ रुपये का लाभ मिला. अब इस हिसाब से हर ज़िले को किए गए भुगतान और कंपनी को हुए लाभ का अनुमान लगाया जा सकता है.’

वरिष्ठ पत्रकार साईनाथ ने कहा, ‘पिछले 20 सालों में हर दिन दो हज़ार किसान खेती छोड़ रहे हैं. ऐसे किसानों की संख्या लगातार घट रही है जिनकी अपनी खेतीहर ज़मीन हुआ करती थी और ऐसे किसानों की संख्या बढ़ रही है जो किराये पर ज़मीन लेकर खेती कर रहे हैं. इन किरायेदार किसानों में 80 प्रतिशत क़र्ज़ में डूबे हुए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘किसान धीरे-धीरे कॉरपोरेट घरानों के हाथों अपनी खेती गंवाते जा रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र में 55 प्रतिशत आबादी ग्रामीण है. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) भी नकद मुंबई में बांट रहा है जहां खेती-किसानी है ही नहीं.’

किसान आत्महत्या के मुद्दे पर साईनाथ ने कहा, ‘वर्तमान सरकार किसान आत्महत्या से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक नहीं करना चाहती. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार पिछले बीस साल यानी 1995 से 2015 के बीच 3.10 लाख किसानों ने आत्महत्या की. पिछले दो साल से किसान आत्महत्या के आंकड़ों को जारी नहीं किया जा रहा है.’साईनाथ ने इन मुद्दों को सुलझाने पर भी बात की. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में हुए किसानों के मार्च के बारे में भी अपने विचार रखे.

उन्होंने कहा, ‘29 और 30 नवंबर को हम संसद मार्च का आयोजन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने के लिए कम से कम तीन दिन तक बहस की जाए. अगर जीएसटी के लिए आधी रात को संसद बुलाई जा सकती है तो किसानों के मुद्दों पर सदन में बहस क्यों नहीं की जाती.’

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, आॅल इंडिया किसान संघर्ष कोआॅर्डिनेशन कमेटी की ओर से संसद मार्च में सभी किसान संगठनों को शामिल होने का आह्वान किया है.

Category
Share

Related Articles

Comments

 

गूगल इस साल अमेरिका में करेगी 13 अरब डॉलर का निवेश

Read Full Article

Life Style

 

ट्विटर यूजर्स को मानसिक, शारीरिक खतरों से बचाने का प्रयास करता है : डोरसी

Read Full Article

खरी बात

 

कैंसर को रोका भी जा सकता है : विशेषज्ञ

Read Full Article
 

बिहार : गुरुजी 'दक्षिणा' में करवाते हैं पौधरोपण

Read Full Article
 

नानाजी के एक वाक्य ने बदल दी आंध्र की बेटी की जिंदगी

Read Full Article
 

किसान कर्जमाफी के लिए अपनाई जा रही "प्रकिया" कमलनाथ सरकार की रणनीति का हिस्सा

Read Full Article
 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का हरावल होगा 'ऑपरेशन शक्ति'

Read Full Article
 

बिहार : भितिहरवा में टूट रहे गांधी, कस्तूरबा के सपने

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive