जंतर मंतर पर फार्मासिस्टों का तीन दिनों से जारी धरना खत्म
राष्ट्रीय, स्वास्थ्य Jul 28, 2016नई दिल्ली: 28 जुलाई/ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे केमिस्ट और फार्मासिस्ट संगठनों का धरना ख़त्म हो गया है ! इस बात की औपचारिक घोषणा फार्मासिस्ट संगठन का नेतृत्व कर रहे विनय कुमार भारती ने की ! विनय भारती ने खरी न्यूज़ को एक विशेष बातचीत में बताया की फार्मासिस्ट संगठनों का यह तीन दिवसीय धरना केमिस्ट यूनियनो की मनमानी के खिलाफ किया जा रहा था ! बतातें चलें की आल इंडिया केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन ने रिटेल दवा दुकानों से फार्मासिस्ट की अनिवार्यता ख़त्म करने की मांग सरकार से की थी ! वही दूसरी तरफ फार्मासिस्ट संगठन रिटेल के साथ होलसेल में भी फार्मासिस्ट की मौजूदगी में दवा के रख रखाव व भण्डारण की मांग कर रहे थे !
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार कई पुराने कानून को बदलने की तैयारी में है ! इसी क्रम में ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में भी व्यापक फेरबदल करने की तैयारी है ! मौजूद एक्ट में केवल फार्मासिस्ट द्वारा ही दावा वितरण करने का प्रावधान है ! इसे लेकर केमिस्ट और फार्मासिस्ट संगठन में काफी अरसे से खीचतान चल रही थी ! केमिस्ट और फार्मासिस्ट यूनियनों की खीचतान से परे कुछ ई कॉमर्स कंपनियां भी मौजूदा कानून में परिवर्तन करने हेतु जोर लगा रही है ! अगर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता ख़त्म होती है और मौजूदा कानून में संसोधन होता है, तो इसका फायदा ई कॉमर्स कंपनियों को भी मिल सकता है !
धरने के आखिरी दिन केमिस्ट व फार्मासिस्ट दोनों ही पक्षों ने प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार की है !