मप्र : शिवराज ने शहरों के विकास में ब्रिटेन से सहयोग मांगा

राज्य

भोपाल, 27 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्रिटेन के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने प्रवास के पहले दिन सोमवार को लंदन में स्मार्ट सिटी विकास में रुचि रखने वाले निवेशकों और विशेषज्ञों से चर्चा की और ब्रिटेन से स्मार्ट सिटी के विकास में सहयोग का आग्रह किया। राज्य जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश अगले तीन साल में शहरों के विकास पर 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा, ताकि बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों का भी समान रूप से विकास हो।

बयान के अनुसार, चौहान ने आगे कहा है कि ब्रिटेन के पास उपलब्ध स्मार्ट सिटी विकास और प्रबंधन की विशेषज्ञता और आधुनिक प्रौद्योगिकी का सहयोग मध्यप्रदेश को मिलेगा, तो विकास की गति और तेज होगी।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएंगी। एक मित्र और सहयोगी के रूप में उनका स्वागत होगा। इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल उपस्थित थे।

चौहान ने लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल और कई कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और उन्हें 22-23 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल ने निवेशकों को भारत सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना और मध्यप्रदेश की स्मार्ट सिटी विकास की कार्य-योजनाओं की जानकारी दी।

इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रतिनिधि-मंडल सदस्यों का लंदन पहुंचने पर भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया।

Back to Top