चीन : 4 दिनों में भारी बारिश से 93 की मौत
अंतर्राष्ट्रीय Jul 05, 2016बीजिंग, 5 जुलाई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रांतीय क्षेत्रों में पिछले चार दिनों में भारी बारिश की वजह से 93 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग लापता बताए गए हैं। नागरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से सोमवार को कहा गया कि 30 जून से लगातार हो रही बारिश से 22,000 घर तबाह हो गए और जियांग्शू, हुबेई, हेनान और सिचुआन सहित कई प्रांतों में 7,26,000 लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े।
बाढ़ से फसलें, सड़कें नष्ट हो गईं। इससे दूरसंचार और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। कुछ क्षेत्रों में यातायात बाधित रहा। ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
प्रशासन ने 20.43 अरब युआन (तीन अरब डॉलर) के आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया है। बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई में मूसलाधार बारिश से 79 काउंटियों और जिलों के 95.7 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जहां 38 लोगों की मौत हो गई और 17 लापता हैं।
देश में 18 जून से शुरू बारिश के मौसम के बाद से हुबेई में 1.295 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।