उत्तर कोरिया ने 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी
अंतर्राष्ट्रीय Jul 19, 2016प्योंगयांग, 19 जुलाई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। उत्तर कोरिया ने सोमवार रात को जापान सागर की ओर तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। बीबीसी ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि इन मिसाइलों को हवांगजू से दागा गया। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्कड शैली की मिसाइलें हैं।
सैन्य बयान के मुताबिक, सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 5.45 बजे इन्हें दागा गया।
मिसाइलों ने लगभग 500 और 600 किलोमीटर की दूरी तय की।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि वे उत्तर कोरिया से मिसाइलों के खतरे को देखते हुए मिसाइल रोधी प्रणाली तैनात करेंगे।
बीबीसी के मुताबिक, जनवरी में उत्तर कोरिया द्वारा चौथा परमाणु परीक्षण करने के बाद से ही तनाव बढ़ गया है। इसके बाद से ही उत्तर कोरिया कई मिसाइलें दाग चुका है।