आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी. के. वर्मा को लीडरशिप अवार्ड

स्टूडेंट-यूथ

भोपाल: 11 अगस्त/ आईसेक्ट विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. विजयकांत वर्मा को हाल ही दिल्ली में संपन्न हुए 7वें वल्र्ड एजुकेशन समिट 2016 में लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया।

यह समिट झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवरदास के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस समिट में देश के 15 विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश में यह गौरव केवल आईसेक्ट विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर कुलपति श्री वर्मा ने कहा कि ‘‘आईसेक्ट विश्वविद्यालय मध्य भारत का पहला कौशल आधारित विश्वविद्यालय है और हमारा प्रयास लगातार यह है कि हम विद्यार्थियां को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें कौशल विकास में भी प्रशिक्षित करें। यह सम्मान हमें नई ऊर्जा देगा जिससे शिक्षा के क्षेत्र में हम अपने नवाचारों को और आगे बढ़ायेंगे।’’

इस महत्वपूर्ण सम्मान पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चैबे ने बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के लिये एक बड़ी उपलब्धि बताया। विश्वविद्यालय के सम कुलपति श्री अमिताभ सक्सेना तथा कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी

Back to Top