आईसेक्ट विश्वविद्यालय के ‘फ्रीडम रन’ में दौड़ा भोपाल शहर

स्टूडेंट-यूथ

भोपाल: 22 अगस्त/ भारत माता की जय.... वन्दे मातरम्..... के नारे शहर की फिजाओं में गूंज रहे थे। बच्चे, युवा और बुजुर्गों का उत्साह देखते बन रहा था। मौका था आईसेक्ट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘फ्रीडम रन’ (ओपन मैराथन) का। विश्वविद्यालय आजादी 70 याद करो कुर्बानी पखवाड़ा 9 अगस्त से निरंतर मनाता आ रहा है। इसी क्रम में आज विश्वविद्यालय के सिटी आफिस सारनाथ काम्पलेक्स से शा. कमला नेहरु कन्या उ.मा. विद्यालय, टीटी नगर तक ‘फ्रीडम रन’ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में आईसेक्ट विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया साथ ही एनएसएस व एनसीसी के छात्रों ने मैराथन में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

इस ‘फ्रीडम रन’ का फ्लैग आॅफ बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश पांडे, अध्यक्ष, म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, श्री अजय चैबे, उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर, ग्रीन प्लैनेट बाइसिकिल राइडर्स एसोसियेशन (जीपीबीआरए) के सदस्य, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी के वर्मा व कुलसचिव डॉ. विजय सिंह के द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर पर डॉ. पांडे ने विश्वविद्यालय को इस कार्यक्रम के लिये बधाई देते हुए कहा कि युवाओं में इस दौड़ के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा पैदा करने का प्रयास सराहनीय है। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी के वर्मा इस ‘फ्रीडम रन’ में महिलाओं की बड़ीं संख्या में भागीदारी पर कहा कि देश की महिलाएं रियो ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और आज इस ‘फ्रीडम रन’ में भी महिलाओं की भारी संख्या में भागीदारी देख रियो ओलम्पिक की प्रतियोगिता सा एहसास हो रहा है।

इस मैराथन में सीआरपीएफ के जवानों व अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया साथ ही एनसीसी नवल विंग के कैडेट्स भी शामिल हुए। पुरुष व महिला वर्ग विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग में पहला स्थान चन्द्रमणि द्वितीय स्थान रवि प्रकाश व तीसरा स्थान अरुण कुमार ने हासिल किया। महिला वर्ग में दीपिका यादव ने बाजी मारी। उन्होंने इस मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः रीता यादव व पूजा रहीं। सभी विजेताओं को ट्राफी व प्रमाणपत्र प्रदान किये गये साथ ही सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

इस ‘फ्रीडम रन’ में क्रिस्प, मंडीदीप इंडस्ट्रीज एसोसियेशन, एक्सिस बैंक, पीएचडी चैम्बर आॅफ कामर्स, अवस्थी स्पोट्र्स, शांति इंटरप्राइजेस, सारथी ट्रेवल्स, रतन पैराडाइज व डिजिटल आई का सहयोग रहा साथ ही जिला प्रशासन, भोपाल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, 108 एंबुलेंस व शा. कमला नेहरु कन्या उ.मा. विद्यालय, टीटी नगर की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता पाठक व डॉ. संगीता जौहरी ने किया।

Back to Top