सीरिया के युद्धविमान पर हमला, पायलट सकुशल बचा
अंतर्राष्ट्रीय Sep 22, 2016दमिश्क, 22 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। सीरिया के दमिश्क में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले के दौरान सीरिया के युद्धविमान पर भी हमला किया गया। समाचार एजेंसी 'सना' के मुताबिक, पायलट को बचा लिया गया है। सीरिया के कालामौन क्षेत्र में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले के अभियान को पूरा करने के बाद सीरियाई विमान पर हमला किया गया।
आईएस से संबंधित समाचार एजेंसी 'अमाक' का कहना है कि सीरिया के युद्धविमान के क्षतिग्रस्त होने से पहले उसने आईएस के ठिकानों पर चार हवाई हमले किए।
गौरतलब है कि इस सप्ताह सेना के विमान को निशाना बनाने की यह दूसरी घटना है। रविवार को डेर अल-जौर में आईएस के आतंकवादियों ने सीरियाई युद्धविमान को मार गिराया था।