भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
खेल Sep 22, 2016कानपुर, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ गुरूवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह भारत का 500वां टेस्ट है। टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस खास अवसर पर टीम की कप्तानी करके काफी खुश हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है।
भारतीय टीम छह बल्लेबाजो, दो स्पीनरों और दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर के साथ खेल रही है।
टीमें-
भारत : मुरली विजय, लोकेश राहुल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, उमेश यादव, मोहम्मद समी।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियमसन, रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, बी.जे वाटलिंग, मिशेल सेंटनर, मार्क क्रेग, नील वैग्नर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बाउल्ट।