यूट्यूब पर भूतों की तस्वीर कैद करने की चाहत ने हवालात पहुंचाया

राज्य

रायपुर, 28 जुलाई (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीगढ़ की राजधानी में कुछ युवकों को अचानक भूतों की तस्वीर कैद करने का शौक उमड़ पड़ा, फिर होना क्या था? नवयुवक चल पड़े शमशान घाट की ओर, भूत नहीं मिले तो खुद कब्रों और पेड़ों के पीछे छिपकर तस्वीरें बनाने लगे। उसी समय अचानक पुलिस गस्त पार्टी की नजर श्मशान घाट के बाहर खड़ी बाइकों पर पड़ी। शमशान के अंदर जिंदा इंसानों को दौड़ते-भागते देख पुलिस के भी होश उड़ गए। वहीं पुलिस ने आवाज लगाकर युवकों को बाहर बुलाया और अपने साथ लेकर थाने पहुंच गई।

टिकरापारा पुलिस ने बताया कि पुलिस रात्रि गस्त की टीम पुजारी पार्क के पास स्थित कब्रिस्तान के सामने कई बाइक खड़ी देख कब्रिस्तान में गई।

पुलिस ने कब्रिस्तान में डरावनी तस्वीरें कैद करते 10 युवकों को गिरफ्तार किया। सभी युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में युवकों ने जो कहानी बताई उससे पुलिस वाले हैरान रह गए।

युवकों ने कहा कि वे यूट्यूब पर हॉरर वीडियो डालना चाहते थे, इसलिए भूत खोजने गए थे। भूत नहीं मिला तो वे खुद ही भुतहा हरकतें कर वीडियो बनाने लगे थे। सभी लड़के शहर से लगे छेरीखेड़ी गांव के हैं।

Back to Top