त्रिनिदाद टेस्ट : बारिश के कारण पहले दिन 22 ओवरो का खेल सम्भव

खेल

पोर्ट ऑफ स्पेन, 19 अगस्त (आईएएनएस)| भारी बारिश के कारण भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को सिर्फ 22 ओवर का खेल सम्भव हो सका। खेल रोके जाने तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 62 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान जेसन होल्डर का फैसला उस समय गलत साबित होता दिखा जब 31 के कुल योग पर इशांत शर्मा ने लियोन जानसन (9) को पवेलियन की राह दिखाई।

इसके बाद 48 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन ने अनुभवी डारेन ब्रावो (10) को चलता कर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया।

क्रेग ब्राथवेट (नाबाद 32) और मार्लन सैमुएल्स (नाबाद 4) ने हालांकि इसके बाद कोई नुकसान नहीं होने दिया लेकिन बारिश ने पूरे दिन का खेल अपनी आगोश में ले लिया।

खिलाड़ियों और मैच अधिकारियो ने पूरे दिन मैदान पर बारिश छूटने का इंतजार किया लेकिन उसका असर कम होता नहीं दिखा।

चार मैचो की सीरीज में भारत 2-0 की बढ़त ले चुका है। उसने पहले और तीसरे मैच में जीत हासिल की थी। दूसरा मैच बराबरी पर छूटा था।

Back to Top