शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 91 अंक नीचे

व्यापार

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.46 अंकों की गिरावट के साथ 27,985.54 पर और निफ्टी 37.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,629.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.07 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 28,088.07 पर खुला और 91.46 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 27,985.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,143.28 के ऊपरी और 27,918.05 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.94 फीसदी), आईटीसी (1.19 फीसदी), एचडीएफसी (0.59 फीसदी), सिप्ला (0.34 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.31 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ल्यूपिन (2.03 फीसदी), टीसीएस (2.02 फीसदी), एनटीपीसी (1.92 फीसदी), सन फार्मा (1.63 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.40 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 0.1 अंकों की मामूली तेजी के साथ 8,667.00 पर खुला और 37.75 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 8,629.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,684.85 के ऊपरी और 8,614.00 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 54.14 अंकों की गिरावट के साथ 12,981.03 पर और स्मॉलकैप 16.99 अंकों की गिरावट के साथ 12,442.47 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 2 सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.23 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.90 फीसदी), वाहन (0.89 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.73 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.67 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,264 शेयरों में तेजी और 1,452 में गिरावट रही, जबकि 203 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Back to Top