मैहर हादसा : 3 निर्माण कंपनियों, 6 अफसरों के खिलाफ मामला

राज्य

सतना(मध्य प्रदेश), 22 अगस्त (आईएएनएस)| सतना जिले की धार्मिक नगरी मैहर में नवनिर्मित तीन मंजिला इमारत ढह जाने के मामले में पुलिस ने तीन निर्माण कंपनियों और गृह निर्माण मंडल के छह अफसरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मैहर क्षेत्र में मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा बनाई गई इमारत बारिश के कारण शनिवार को ढह गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मैहर पहुंचे। इस निर्माण कार्य की जांच के लिए सरकार ने एक समिति गठित की है।

मैहर के थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, "अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सुरेश अग्रवाल के पत्र के आधार पर प्रथम दृष्टया तीन निर्माण कंपनियों और गृह निर्माण मंडल के छह अफसरों को इस हादसे के लिए जिम्मेदार पाया गया है, लिहाजा इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।"

Back to Top