दक्षिण कोरिया में थाड की तैनाती पर सख्त कार्रवाई करेगा उत्तर कोरिया

अंतर्राष्ट्रीय

प्योंगयांग, 11 जुलाई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। उत्तर कोरिया ने सोमवार को चेताया कि यदि दक्षिण कोरयिा में अमेरिका के टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) की तैनाती की जाती है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। (11:37) 

समाचार एजेंसी केसीएनए ने कोरियन पीपुल्स आर्मी के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया में थाड की तैनाती के स्थान का निर्धारण हो जाने के बाद उत्तर कोरिया सख्त कदम उठाएगा।

उत्तर कोरिया का कहना है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया यह दावा 'पूरी तरह भ्रामक' है कि उत्तर कोरिया की आत्म रक्षा प्रणाली 'गभीर खतरा' है और उनके युद्ध के साजो-सामान सिर्फ 'रक्षात्मक' है।

Back to Top