सन फार्मा ने यूरोप में कैंसर की दवा उतारी
व्यापार Jul 11, 2016चेन्नई, 11 जुलाई (आईएएनएस)| दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को यूरोप में कैंसर की दवा जेमसिटाबाइन इन्फूस्मार्ट लांच की। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इन्फूस्मार्ट एक तकनीक है, जिसके तहत ऑन्कोलॉजी/कैंसर उत्पादों को तैयार किया जाता है।
कंपनी के मुताबिक, "अब तक, ऑन्कॉलोजी उत्पादों को कंपाउंडिंग केंद्रों और अस्पताल की फार्मेसी में ही बनाया जाता था।"
सन फार्मा अगले कुछ महीनों में जेमसिटाबाइन इन्फूस्मार्ट को नीदरलैंड्स, ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी, इटली और फ्रांस में उतारेगी।