नवजोत सिंह सिद्धू 'द कपिल शर्मा शो' से अलग नहीं होंगे

मनोरंजन

मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू 'द कपिल शर्मा शो' से अलग नहीं हो रहे हैं। सिद्धू इस शो में अपने शायराना अंदाज और हंसी-मजाक से लोगों का मनोरंजन करते हैं। उनके शो छोड़ने संबंधी बातों का एक प्रवक्ता ने खंडन किया है। के9 प्रोडक्शंस की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस ने अपने बयान में कहा, "नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से सोनी इंटरटेनमेंट को कोई नोटिस नहीं मिला है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया अनावश्यक है। सारे प्रचार गलत हैं।"

इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि वह 30 सितम्बर तक इस शो में नजर आएंगे और उसके बाद राजनीतिक दल आवाज-ए-पंजाब पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

कौर ने कहा, "सिद्धू अब पूरी तरह से पंजाब की राजनीति पर ध्यान देंगे और इसलिए उन्होंने सारे शोज की रिकॉर्डिग 30 सितम्बर तक की है। उन्होंने पहले ही सारे कलाकारों को अलविदा कह दिया है।"

इस शो से कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार जुड़े हुए हैं।

Back to Top