शरीफ-मोदी की दोस्ती कश्मीर के लिए नुकसानदायक : बिलावल

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि 'शरीफ-मोदी की दोस्ती' कश्मीर मसले को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रपट के मुताबिक, भुट्टो ने रविवार को हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष नेता बुरहान वानी की मौत के बाद सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों की निंदा की है।

बिलावल ने कहा, "भारतीय प्रशासन के ऐसे आक्रोश ने भारत में प्रचलित दिखावटी लोकतंत्र को बेनकाब कर दिया है।"

भुट्टो ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को 'दोस्ती का प्रमाणपत्र' देकर पाकिस्तान की विदेश नीति को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया।

बिलावल के एक सहयोगी ने कहा कि भुट्टो इस सप्ताह लंदन से स्वदेश लौटेंगे, जिसके बाद वह पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में रैलियों को संबोधित करेंगे।

Back to Top